लखीमपुर सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को दोपहर करीब दो बजे हमलावरों ने गोली मार दी। विधायक होली खेलकर अपने साथियों के साथ अपने कार्यालय लौट रहे थे। गोली उनके दाहिने पैर में लगी। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई।
विधायक गुरु नानक इंटर कॉलेज की पुलिया के पास पान खाने के लिए अपनी कार से नीचे उतरे और दुकान की तरफ बढ़े। इस बीच कहीं से अचानक गोली चल पड़ी और विधायक का पैर चीरते हुए निकल गई। पैर में गोली लगते ही विधायक गिर गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। विधायक के समर्थक उनको लेकर तुलसी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
विधायक के समर्थकों का कहना है कि हमलावर कार में सवार थे और उन्होंने विधायक को निशाने पर ले कर गोली दागी।