Home न्यूज़ बॉसगांव के पास दो बाइक में हुई भीषण भिड़ंत,एक की हालत गंभीर

बॉसगांव के पास दो बाइक में हुई भीषण भिड़ंत,एक की हालत गंभीर

गोरखपुर।

बासगांव थाना अंतर्गत हरनही चौराहे के पास आज दो बाइक में भिड़ंत हो गई जिसकी वजह से बाइक सवार एक युवक को गम्भीर चोटे आयी।घटना दिन के लगभग 4:30 बजे की हैं जहां दोनों अलग दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी।मौके पर पुलिस पहुँचकर घायल युवक को अस्पताल भेजा।

Exit mobile version