बीरेन्द्र राव बरवा कला के देख रेख में मनाया गया नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम

636

गणेश पटेल.

Advertisement

महराजगज के ग्राम पंचायत बरवा कला मे नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन SSB नौतनवा द्वारा किया गया था जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार राव ने किया मुख्य अतिथि SSB के कमांडेंट और विशिष्ट अतिथि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रितेश कुमार सिंह थे अन्य गांव की भी ग्राम प्रधान आए थे जिसमें ग्राम प्रधान दुर्गापुर प्रमोद यादव ग्राम प्रधान योगेंद्र यादव ग्राम पंचायत बरवा कला के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल सिंह गांव के गणमान्य नागरिक विद्या मणि कल्पवृक्ष पांडे हीरालाल शर्मा चिंटू पांडे बबलू तिवारी रिंकू तिवारी काशीराम मृत्युंजय लालसा मदन पारसनाथ और सैकड़ों SSB के जवान उपस्थित थे मुख्य रूप से लोगों को नशा मुक्ति से दूर रहने की सलाह दिया गया नशा ना करने की हिदायत दिया गया कि नशा इंसान को बहुत गलत रास्ते पर ले जाता है वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए