बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर दिखाया बाग़ी तेवर कहा,मैं भारतीय जनता पार्टी से पहले भारतीय जनता का…

370

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पार्टी के खिलाफ फिर से एक बार बागी तेवर दिखाए हैं। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला कि मैं भारतीय जनता पार्टी से पहले जनता का हूं। पटना सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 114 वी जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न ने नोटबंदी,जीएसटी और राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अफसोस है उनकी पार्टी “वन मैन शो”,” टू मैन आर्मी “बन कर रह गई है।उन्होंने कहा कि वह भले ही भाजपा में है लेकिन पहले वह भारतीय जनता के हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की मौजूदा शासन में किसी से भी तीन मंत्रियों के नाम अगर पूछे जाएं तो पहले नरेंद्र मोदी का नाम लेगा, इसके बाद अमित शाह का नाम लेगा जो कि मंत्री है ही नहीं और उसके बाद वो अटकने लगते हैं।शत्रुघ्न ने आरोप लगाए कि नोटबंदी के सदमे से लोग अभी उभर ही नहीं पाए थे कि तब तक पेचीदा जीएसटी लागू कर दिया गया,यह तो वही बात हुई जैसे नीम पर करेला। डिजिटल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया इन सब का मतलब तो एक ही होता है मेड इन चाइना।

Advertisement