बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, किन्नर से की मायावती की तुलना..

604

चन्दौली:

Advertisement

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने मर्यादा की सभी हदें पार करते हुए बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है. खास बात यह रही कि इस दौरान मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी मौजूद थे. भाजपा विधायक के अभद्र टिप्पणी के दौरान पंकज सिंह मंच असहज दिखे. बबुरी में आयोजित किसान कुम्भ महाअभियान कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए मुगलसराय के विधायक साधना सिंह के बोल बिगड़ गए. उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती के बारे में बोलते हुए कहा कि वह न तो नर हैं न नारी हैं वो किन्नर के समान हैं. एक महिला सबकुछ भूल सकती है लेकिन अपमान नहीं भूल सकती है. ये महिला सत्ता के लिए गेस्ट हाउस कांड भुला दिया. मैं उनके इस कदम का तिरस्कार करती हूं. उन्होंने गेस्टहाउस कांड की तुलना महाभारत के द्रौपदी चीरहरण से की. एक वो थी जिन्होंने अपने अपमान का बदला लिए बिना अपने केश को नहीं धोया था, जबकि मायावती महिला अस्मत से खिलवाड़ करते हुए सत्ता के लिए गेस्टहाउस कांड भूलकर सपा से हाथ मिला ली हैं. गौरतलब है कि विधायक साधना सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी इनका गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. एक बार पहले भी साधना सिंह विधायक बनने के बाद डीआरएम मुग़लसराय को औकात में रहने तक की नसीहत दे दी थी.