बीजेपी प्रत्याशी को नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को देखने के लिए जुट रही भीड़

496

लोकसभा चुनाव के 5 चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब दिल्ली सहित तमाम प्रदेशों में छठे चरण के लिए वोटिंग आगामी 12 मई को होनी है। सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जोरों से लगी हुई है। बात बीजेपी की करें तो ऐसा लगता है जैसे मानों बीजेपी प्रचार कराने के लिए बॉलीवुड सहित तमाम कार्यकर्ताओं के भरोसे बैठी है। कल यानी मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के रोड शो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शामिल हुए।

Advertisement

वहीं शाम होते होते सिलसिला सपना चौधरी से लेकर सुनील शेट्टी तक गया। एक पब्लिक मीटिंग में मनोज तिवारी के लिए प्रचार करने बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी आये वहीं उनके साथ हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भी मौजूद रही। दोनों ने मनोज तिवारी के लिए वोट मांगा। आपको बता दें कि भले ही बीजेपी प्रत्याशियों के रोड शो या मीटिंग में भीड़ जुट रही हो पर कहीं न कहीं ये भीड़ उन सेलिब्रिटीज के लिए जुट रही जो उनके लिए प्रचार करने आ रहे है।

मंगलवार को मनोज तिवारी के रोड शो में देखा गया कि लोग जुट तो रहे थे पर अपने कैमरे में खेसारी लाल यादव को कैद करने के लिए उनके साथ सेल्फी लेने के लिए। आये दिन जिस तरीके से पार्टी रैली या रोड शो में सेलिब्रिटीज शामिल करा कर भीड़ जुटाने का प्रयास किया जा रहा है तो ये देखना होगा कि इसका फायदा पार्टी को चुनाव में कितना मिलता है।