बीजेपी के लिए प्रचार करने कर्नाटक जाएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

572

अगले महीने की 12 तारीख़ को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे जिसके लिए 10 मई तक पार्टीयो को प्रचार करने का निर्देश हैं जिसके बाद प्रचार प्रसार बन्द हो जाएगा।सभी पार्टियां इस समय कर्नाटक में पैर जमाएं बैठे हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद काफी दिनों से कर्नाटक दौरे पर है जहा आये दिन वो जनसभा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।आपको बताते चले कि 1 मई से 9 मई तक देश के प्रधानमंत्री खुद धुंआधार रैलीया करेंगे।3 मई को यूपी के मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक के तौर पर 10 मई तक कर्नाटक में जनसभाओं को सम्भोदित करेंगे।यूपी उपचुनाव के परिणाम के बाद या पहली बार होगा कि जब योगी आदित्यनाथ कर्नाटक दौरे पर होंगे।हालांकि तमाम न्यूज़ एजेंसीयों के ओपिनियन पोल की बात करे तो कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन सकती हैं।अब जो भी हो ये तो आने वाला 14 मई ही बताएगा कि कर्नाटक में किस पार्टी का झंडा लहराता हैं।

Advertisement