Home न्यूज़ बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठे बांसगांव सांसद कमलेश...

बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठे बांसगांव सांसद कमलेश पासवान

गोरखपुर।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अनशन रखने के बाद अब बारी बीजेपी की थी तो इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पूरे बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता आज उपवास पर थे।अब जब देश के प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े मंत्री अनशन पर थे तो गोरखपुर के नेता कहां पीछे रहते तो ये भी उसी रेस में शामिल हो गए और आज नगर निगम कैंपस में बैठ गए अनशन पर। जी हां बॉसगांव के सांसद कमलेश पासवान अपने समर्थकों के साथ आज उपवास पर बैठे थे।

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष द्वारा लगातार संसद की कार्यवाही को बाधित करने के विरोध को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज आयोजित अनशन में नगर निगम परिसर में स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बांसगांव के बीजेपी सासद कमलेश पासवान पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्तओ के साथ बैठे।इसके पूर्व सांसद कमलेश ने अपने समर्थकों के साथ पहले डीएम ऑफिस कम्पाउंड में अनशन पर बैठने की कोशिश किये,किन्तु सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति न मिलने पर वह साथियों के साथ नगर निगम परिसर में पहुंच गए। इस अवसर पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने “गोरखपुर लाइव”से बातचीत में कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद की कार्यवाही न चलने देने की वजह से विकास की योजनाओं पर विराम लग गया है। अपने अपने क्षेत्र की समस्यायों को लेकर संसद में पहुंचे सासदों को अपनी बात रखने तक का अवसर नहीं मिल पा रहा है, समाधान निकलना तो दूर की बात है।कांग्रेस और विपक्षी दल लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रहें हैं।इनके विरोध के चलते बहुत से बिल और योजनाओं पर चर्चा तक नहीं हो पा रही है।अनशन पर बैठे अन्य नेताओं ने कहा कि विपक्ष ने संसद की कार्यवाही बाधित कर विकास कार्य रोक दिया है। विपक्ष को पता है कि संसद की कार्यवाही बाधित होने पर विकास कार्य कैसे बाधित हो जाते हैं। बावजूद इसके उनका यह प्रयास जारी है। इस मौके पर अनशन में उनके साथ सांसद प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ सत्येन्द्र सिन्हा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version