बीजेपी की हुई निषाद पार्टी, अब अमरेंद्र निषाद का क्या होगा?

657

चुनाव से पहले जिस तरीके से समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर अमरेंद्र निषाद ने बीजेपी का साथ पकड़ा तो उससे ये लग रहा था कि गोरखपुर से अमरेंद्र निषाद ही बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं। अमरेंद्र के बीजेपी जॉइन करने के बाद निषाद पार्टी सहित प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई। लोग मानने लगे कि अमरेंद्र निषाद के पार्टी जॉइन करने से गोरखपुर में निषाद बनाम निषाद की जंग होगी। लेकिन हाल ही में औपचारिक तौर पर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाली पार्टी निषाद पार्टी ने दो दिन में ही सपा का साथ छोड़ दिया और अब जा मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से, सूत्रों की मानें तो निषाद पार्टी और समाजवादी पार्टी में सीटों को लेकर बात नहीं बनी जिसकी वजह से निषाद पार्टी ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ दिया।

Advertisement

आज जिस तरीके से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई है तो उससे ही आशंका जताई जा रही है कि गोरखपुर की सीट बीजेपी की तरफ से निषाद पार्टी के खाते में जा सकती है। अब अगर ऐसा होता है तो खतरे की घंटी अमरेंद्र निषाद के लिए है जो कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए क्योंकि अगर बीजेपी की तरफ से टिकट किसी निषाद को मिलता है तो यह साफ है कि मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को मिल सकता है। खैर आज के मुलाकात के बाद कहीं न कहीं अमरेंद्र निषाद भी सोच में पड़ गए होंगे कि कहीं पार्टी से मेरा पत्ता साफ ना हो जाए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो फिर एक तरह से अमरेंद्र न सपा के रह जाएंगे न ही बीजेपी के, अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है।