बच्चें लिफ्ट देखने के शौक़ से गये थे स्टेशन,पुलिस ने पकड़ लिया..

537

गोरखपुर।

Advertisement

शौक़ इंसान से क्या ना करा दे और अगर बात बच्चों की करे तो फिर क्या कहना..शौक़ से ही जुड़ा एक मामला सामने आया हैं जहां कुछ बच्चें अपने घर वालों को बिना बताए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लगे लिफ्ट को देखने स्टेशन पहुँच गए।जहां मासूमों को रेलवे स्टेशन पर लगी लिफ्ट देखना महंगा पड़ गया। मासूम गए तो लिफ्ट देखने थे लेकिन अब आश्रय गृह पहुंच गए हैं। परेशान परिजन जब बच्चों को खोजते रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बच्चे आश्रय गृह पहुंच गए हैं। अब बच्चे अपने मां-बाप से सोमवार को ही मिल पाएंगे।बता दें, कि शनिवार को शाहपुर इलाके में रहने वाले 6 दोस्त बिना परिजनों को सूचित किए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। दरअसल बच्चों को रेलवे स्टेशन पर लगी लिफ्ट देखने का मन हुआ तो सभी अपने घर से बिना बताए वहां पहुंच गए। मासूम वहां पहुंचकर लिफ्ट से ऊपर नीचे टहलने लगे,इतने में ही पास में खड़ी एक महिला से इसकी सूचना जीआरपी को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने सभी मासूमों को थाने ले आई और वहां से उन्हें आश्रय गृह भेज दिया।वहीं जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन जीआरपी पहुंचे और वहां से उन्हें पादरी बाजार स्थित आश्रय गृह भेज दिया। जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। फिलहाल अब सोमवार से पहले बच्चों को परिजनों के हवाले नहीं किया जा सकेगा।