पढ़े बेटी बढ़े बेटी सेवा संस्थान द्वारा शपथ लेकर मनाया गया ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पढ़े बेटी बढ़े बेटी सेवा संस्थान द्वारा एस. एम. ए. मेमोरियल कालेज मे मतदान के जागरूकता हेतु एवं मत देने के लिए सभी ने शपथग्रहण किया।
Advertisement
इसकी शुरुआत 61 वें चुनाव आयोग गठन के अवसर पर 25 जनवरी 2011 मे भारत की पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने शुरुआत की थी , जिसे प्रत्येक वर्ष पुरा भारतवर्ष मतदाता बनने की शपथग्रहण कर मना रहा है।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक अंकित दूबे , श्वेता सिंह,हेमलता ओझा, कालेज के प्रवक्ता संदीप मिश्रा , सुनीता जी , अंकुर जी एवं सभी डी. एल. एड. के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।