प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का हत्या…

575

गोरखपुर।

Advertisement

खजनी थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।मामला खजनी थाना क्षेत्र के सियर टोला सहजुपार का हैं जहां में बीती रात एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसकी सूचना खजनी पुलिस को सुबह 7 बजे पूर्व प्रधान और ग्रामीणों ने दी ।मृतक गोविंद के गले मे रस्सी का निशान है जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी मौत गला कस कर हुई है। गोविंद पल्लेदारी का कार्य करता था उसके चार बच्चे थे जिनका नाम रिंकी 18 वर्ष ,पिंकी17 वर्ष,सूरज 13वर्ष,नीरज 8वर्ष का है दोनों बड़ी लड़कियों की शादी इसी वर्ष 12 मई को हुई थी।गोविंद की पत्नी मीरा का कहना है कि हमारा बीती रात अपने पति से विवाद हुआ था।जिसकी वजह से उसने फाँसी लगाकर उन्होंने खुदकुशी की।
जबकी मृतक की बहन भोला देवी का कहना है कि हमारे भाई की मृतक की पत्नी मीना और उसका प्रेमी भीम ने मिलकर हत्या की है।उक्त मामले की जाँच में खजनी पुलिस जुट गयी है।मौके पर फारेंसिक टीम ,यस पी आर ए चतुर्वेदी ,सीओ रचना मिश्रा, यस यच ओ मनोज कुमार राय उपस्थित रहे।