प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने पेड़ से बांध कर पीटा…
कुशीनगर।
कोई लाख कहे कि हम लोग 21वी सदी में जिंदगी जी रहे हैं और यहां सबको हक हैं मोहब्बत करने का तो जनाब जरा रुकिए ये सब चीजें बस फ़िल्म में ही अच्छी लगती हैं।बोलते हैं ना कि रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों अलग होते हैं।आये दिन कही न कहीं किसी की मोहब्बत के चक्कर मे मार पिटाई या हत्या की वारदात सुनने को मिलता रहता हैं ऐसा ही एक मामला कुशीनगर का सामने आया हैं जहां एक प्रेमी युगल को गांव वालों ने पेड़ से बांध कर जमकर पीटा।पूरा मामला कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के गांव खोटही का हैं जहां ग्रामीणों ने एक महिला व पुरुष को पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई की है। प्रेमी-प्रेमिका होने के शक में गांव के लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की।जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के खोटही गांव के ज्यादातर घरों में कच्ची शराब बनाने व बेचने का काम होता है। गांव का ही एक शख्स अक्सर शराब पीने के लिए एक अड्डे पर जाया करता था। मंगलवार की शाम को जब यह शख्स रोज की तरह शराब पीने के लिए गया तो कुछ लोगों ने इस शख्स और एक दलित महिला को पकड़ लिया।लोगों ने अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए दोनों को एक पेड़ से बांध दिया और समूह बना कर महिला और पुरुष की पिटाई करने लगे। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खोटही चौकी की पुलिस ने दोनों को बंधनमुक्त कराया। परंतु आज बुधवार को पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक बार फिर हरकत में आ गई और पिटाई करने वालों पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।