प्रेमी की रिहाई के लिए प्रेमिका ने थाने में किया हंगामा।

728

सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में अलग ही तस्वीर देखने को मिली। जहां एक 18 वर्षीय छात्रा ने पुलिस हिरासत में रखे गए अपने प्रेमी को छुड़ाने के लिए थाने से लेकर चौराहे तक हंगामा किया।

Advertisement

क्या था मामला

कहानी दो प्यार करने वालो की है, जिसमे एक 18 वर्षीय छात्रा जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ती है उसका एक छात्र के साथ दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।तीन दिन पहले कपल को देर रात छात्रा के परिजनों ने मिलते हुए देख लिया था। बदनामी के डर से पहले दिन तो बात दब गई परन्तु गांव के अन्य लोगों को जानकारी होने से बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद दोनों परिवार के बीच शनिवार की रात में मारपीट हो गई। छात्रा के परिवारीजनों ने लड़के के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी की तहरीर पुलिस में दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया। प्रेमी को पुलिस हिरासत में देख लड़की थाने पर हंगामा करने लगी। वह अपने प्रेमी को पुलिस से छुड़ाने के लिए रोने लगी। उसकी हरकत देख उसके घरवालों के साथ पुलिस भी परेशान हो गई। किसी तरह से पुलिस ने मामले को सुलझाया।