प्रयागराज में पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री योगी देखेंगे फ़िल्म URI..

430
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुम्भ नगरी प्रयागराज जाएंगे जहां वो अपने पूरे कैबिनेट मंत्रियो के साथ मीटिंग करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट मीटिंग राजधानी छोड़ कहीं और करेगा। बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है तथा कई अहम फैसले भी किये जा सकते है। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अपने पूरे कैबिनेट के साथ फ़िल्म URI भी देखेंगे। अब देखना होगा कि सीएम योगी को सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म URI कितनी पसन्द आती है।

Advertisement
Advertisement