भटहट विकासखंड के एक गांव के ग्राम प्रधान की बहू बिना का ड्यूटी किए बिना घर बैठे सफाई कर्मी का वेतन लेने का मामला प्रकाश में आया है।
हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी युवा महामंत्री सुधीर सिंह ने फुलवरिया गांव में तैनात महिला सफाईकर्मी के खिलाफ शिकायत BDO से की। उन्होंने आरोप लगाया की सफाईकर्मी कभी गांव में सफाई नहीं करती और घर बैठे वेतन लेती हैं।
BDO ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि फुलवरिया में एक तैनात महिला सफाईकर्मी इंदिरा यादव इसी विकासखंड के नियामतपुर के प्रधान कैलाशी देवी की बहू है,
BDO में ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष पांडे से बिना ड्यूटी के पैरोल पर हस्ताक्षर कराने पर फटकार लगाई, तो उन्होंने बताया कि कभी-कभी ग्राम प्रधान अपनी बहू के स्थान पर मजदूर भेज कर कार्य करा देते हैं , बीडीओ ने महिला सफाई कर्मी को नियमित रूप से गांव में सफाई करने के निर्देश दिए हैं ।
एडीओ पंचायत जगदीश कुशवाहा ने बताया है कि ड्यूटी पैरोल पर हस्ताक्षर कर आना गलत है ,जांच कर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।