प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को आएंगे गोरखपुर, लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद..

512

गोरखपुर।

Advertisement

लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है और सभी पार्टियां इस बात को बखूबी जानती है जिसको लेकर पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री गोरखपुर आएंगे जहां से वो लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। 23 और 24 फरवरी को गोरखपुर के फर्टिलाइजर ग्राउंड पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. वहीं कार्यक्रम का समापन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे और गोरखपुर से यूपी में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और अनेक पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.