Home न्यूज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर।

आगामी 28जून को प्रधानमंत्री मोदी संतकबीरनगर आएंगे जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ हैं जिससे कोई असुविधा या सिक्योरिटी में चूक न हो।खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ही कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लेने आ जाएंगे जिसके बाद योगी 29 को वापस लखनऊ जाएंगे।बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लेने सीएम योगी 27 जून को लखनऊ से संतकबीनगर आएंगे और उसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।महान संत कबीरदास के 500 वें परिनिर्वाण दिवस और 620वें प्राकट्य उत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जून को मगहर आ रहे हैं जिसके बाद वहाँ प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 28जून को गोरखपुर एअरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का स्वागत करेंगे जिसके बाद पीएम मोदी के साथ 10 बजे योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से मगहर एयपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.मगहर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वागत किया जाएगा।सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री संतकबीर की समाधि स्थल पर पहुचेंगे।जहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संत कबीर समाधि स्थली का निरीक्षण करने के बाद कबीर एकेडमी की आधारशिला रखेंगे।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद 29 जून को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version