प्रधनसेवक ने तोड़ी चुप्पी :जिन बेटियों के साथ जुल्म हुआ, उनके साथ न्याय होगा और पूरा होगा

649

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फजीहत के बाद कठुआ सामूहिक दुष्कर्म और उन्नाव रेप केस पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने शुक्रवार को अंबेडकर स्मारक के उद्घाटन के मौके पर इन दोनों घटनाओं का नाम लिए बिना इनके बारे में टिप्पणी दी। मोदी ने कहा,

Advertisement

‘‘पिछले दो दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं, वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देतीं। ये शर्मनाक हैं। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में, हम सब इस के लिए शर्मसार हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा।’’

मोदी ने कहा- ‘‘जिस तरह की घटनाएं बीते दिनों में देखी हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए जिंदगी कुर्बानी कीं, ये घटनाएं उनका अपमान हैं।’’
– ‘‘ये देश को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हैं। देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदात मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई अपराधी बचेगा नहीं। न्याय होगा और पूरा होगा। बेटियों के साथ जो जुल्म हुआ, उन बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा।’’