धर्मेंद्र कुमार।
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत एकला नं 02 मे सौभाग्य योजना के अंर्तगत निःशुल्क विधुत कनेक्शन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम L&T अधिकारी गोविंद कुमार की उपस्थिति में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह नेप्रधानमंत्री सहज घर-घर योजना का निशुल्क संयोजन प्रमाणपत्र वितरण कर विद्युत आपूर्ति के लिए टासंफार्मर का रिबन काटकर उदघाटन कर सम्मानित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आप की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन कर रही हैं बस जरूरत है आप को जागरूक हो कर योजनाओं का लाभ लेने की,इसी कड़ी में निशुल्क विदुत संयोजन एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्य आज यहाँ किया गया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्रा, रामानंद यादव,ग्राम प्रधान गण बबलू ,अनिल मौर्य, रामभवन शर्मा,सुदामा सिंह,मुकेश मिश्रा, दीपक प्रजापति सहित सैकड़ों सम्मानित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।