Home न्यूज़ पेट्रोल पंप से 90 हज़ार नगदी लूट फरार हो गए बदमाश

पेट्रोल पंप से 90 हज़ार नगदी लूट फरार हो गए बदमाश

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के सामने दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। एडीजी ऑफिस से सटे रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से 90 हजार रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है।

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि वह गुलरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला है। वह महाराजगंज चौराहे के पास सर्वा पेट्रोल पंप पर काम करता है और घटना के वक्त बैंक से पैसे लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उससे सारे पैसे लूट लिए और फरार हो गए।

Exit mobile version