पुलवामा में फिर हुआ आतंकी हमला, चार जवान शहीद..

550

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के पांच दिन बाद पुलवामा के पिंगलान इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं. देर रात से इस इलाके में आतंकियों से सुरक्षाबलों का एनकाउंटर चल रहा था. सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन आतंकी फायरिंग करते हुए घर से बाहर निकले और मुठभेड़ में हमारे चार जवान शहीद हो गए. जबकि एक जवान घायल है. सूत्रों के मुताबिक, घर में दो से तीन आतंकी छिपे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि इन आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है. हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. अभी ये साफ नहीं है कि जिन आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है, वह उनका पुलवामा आतंकी हमले से कोई लिंक है या नहीं.

Advertisement