पिता के साथ सब्जी का ठेला लगाता था टेरर फंडिंग नेटवर्क का मास्टरमाइंड रमेश शाह

605

गोरखपुर। पिछले दिनों एटीएस के गिरफ्त में आए टेरर फंडिंग का मास्टरमाइंड रमेश शाह शुरू है पिता के साथ चार फाटक पर सब्जी का ठेला लगाता था अचानक कुछ दिन बाद सब्जी का ठेला लगाना बन्द करदिया और जमींन के कारोबार से जुड़ गया।
इसी बीच शाह टेरर नेटवर्क से जुड़ा व देखते ही देखते एक बहुत बड़े सत्यम मार्ट नामक सुपर मार्केट का मालिक बन गया।

Advertisement

टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़ने महज दो से ढाई साल के अंदर ही उसने अकूत संपदा हासिल कर ली और टिनशेड के एक कमरे परिवार के साथ गुजर-बसर करने वाला रमेश देखते ही देखते सत्यम मार्ट नाम के सुपर मार्केट का मालिक बन बैठा।
मूल रूप से गोपालगंज, बिहार के हजियापुर, कैथोलिया गांव के रहने वाले रमेश के पिता हरिशंकर शाह 26 वर्ष पहले पत्नी व दो बेटों के साथ गोरखपुर आए थे। शाहपुर क्षेत्र में बिछिया मोहल्ले के सर्वोदयनगर कालोनी में छोटी सी जमीन खरीदकर टिनशेड के घर में उन्होंने अपनी गृहस्थी बसाई। उस समय रमेश की उम्र महज चार साल थी। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए हरिशंकर शाह ने चार फाटक रोड पर पहले फल और बाद में सब्जी की दुकान लगाना शुरू किया।