पादरी बाज़ार में असामाजिक तत्वों ने मूर्तियाँ तोड़ी, इलाके ने तनाव

498

शहर के पादरी बाजार स्थित नटवीर बाबा मंदिर में एक दर्जन से अधिक मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने तोड़कर सड़क पर फेंक दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए खंडित मूर्तियों को जोड़कर खड़ा कर दिया गया है।

Advertisement

इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। घटनास्थल पर सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, सीओ एलआईयू, इंस्पेक्टर शाहपुर राकेश चंदेल, इंस्पेक्टर पिपराइच सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर थाना शाहपुर, पिपराइच समेत कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।

शाहपुर के पादरी बाजार मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां दिखीं। इसके बाद नटवीर बाबा मंदिर स्थित 12 मूर्तियां भी क्षतिग्रस्‍त मिलीं। इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी का दोनों पैर, बायां हाथ, माँ दुर्गा का मुंह, दोनों हाथ, पैर और मां काली का दोनों पैर टूटा मिला। यहां से 100 मीटर की दूरी पर पिपराइच के तरफ बिजली बिल जमा केन्द्र/शिकायत केन्द्र के ठीक सामने भगत चैराहे पर पीपल के पेड़ के नीचे स्थित भगवान शनि व माँ सरस्वती देवी की मूर्ति भी टूटी दशा में सड़क पर मिली।