पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई से खुश ऑटोवाले ने यात्रियों को दी फ्री सेवा..

610

कल भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गए कार्रवाई के बाद पूरे देश मे खुशी का मौहाल है। पूरे में लोग होली से पहले पटाखे फोड़ दीवाली मना रहे है। इस खुशी में कोई किसी को गुलाल लगा रहा तो कोई मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कुछ अलग ही देखने को मिला यहां एक ऑटो चालक ने खुशी में अपने ऑटो पर फ्री फ्री फ्री का पोस्टर चिपका दिल्ली के सड़को पर सवारी बैठा रहा।

Advertisement

मनोज नाम के इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो पर बकायदा फ्री सेवा के पोस्टर भी लगा रखे थे। मनोज ने कहा, ‘’बहुत कुछ तो नहीं कर सकता, लेकिन आज मैं यात्रियों को मुफ्त सेवा दे रहा हूं. मैं खुश हूं. मैं आज कुछ भी चार्ज नहीं कर रहा हूं।’’ आपको बता दे कल तड़के सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर वहां 1000 किलोग्राम बम गिरा कर पूरे आतंकी कैम्प को नेस्तनाबूत कर दिया जिसके बाद से ही पूरे देश में खुशी की लहर है।