पम्पिंग सेट स्टार्ट कर रहे अधेड़ की चादर फसने से मौत

451

2 दिसंबर 2019 सिन्दुरिया

Advertisement

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सिसवनिया मे पम्पिंग सेट को स्टार्ट कर रहे अधेड़ व्यक्ति की पम्पिंग सेट में चादर फस जाने से मौत हो गयी।

मिली खबर के अनुसार हिरामन उम्र( 55 )वर्ष अपने घर पर ही अपने इंजन को साफ कर स्टार्ट किये ।इंजन जैसे ही चालू हुआ वैसे ही हिरामन द्वारा ओढ़े हुए चादर को पम्पिंग सेट ने लपेट लिया और इंजन हिरामन के ऊपर गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन जब तक कोई मदद को पहुँचता तब तक हिरामन की मौत हो गयी।

आपको बतादे कि हिरामन के चार पुत्र है जिनका नाम सोबिन्द,सुजीत ,सुनील,नरसिंह है,जो दिल्ली एवं पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं,और घटना के समय सभी लड़के बाहर ही गये।

हिरामन की अचानक हुई असमय मौत से पत्नी चन्द्रावती सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी सिंदुरिया जयशंकर मिश्र का कहना है लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।