Home उत्तर प्रदेश पत्नी का था अवैध संबंध, पति ने पंखे से लटककर की आत्महत्या...

पत्नी का था अवैध संबंध, पति ने पंखे से लटककर की आत्महत्या सुसाइड नोट बरामद…

गोरखपुर।

रविवार की देर शाम गिरजाशंकर कन्नौजिया (35) पुत्र श्यामदेव निवासी बढ़या ठाठर ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके पंखे से लटककर जान दे दी। मेहदावल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे से बरामद सुसाइड नोट में गिरिजाशंकर ने लिखा है कि मेरी पत्नी का गांव के ही महेंद्र चौधरी के साथ अवैध संबंध था। दोनों के बीच में अवैध संबंध की जानकारी होने पर मैंने पत्नी को इस कृत्य के लिए मना किया तो वह मुझसे झगड़ा करने लगी। इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं।

गिरिजाशंकर ने अपने पिता से पत्नी व प्रेमी के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए सुसाइड नोट का हवाला दिया है। पत्र में गिरजाशंकर ने लिखा है अवैध संबंध के कारण मैं जान दे रहा हूं, उसे (पत्नी) सजा जरूर दिलवाना।पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी और प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करना (306) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version