पच्चीस वर्ष बाद पशु अस्पताल को मिली अपनी जमीन, हुआ शिलान्यास

1397

(गणेश पटेल)

Advertisement

महराजगंज के परतावल गोरखपुर मार्ग पर स्थित श्यामदेउरवा चैराहे पर सोमवार को पच्चीस वर्ष बाद अपनी जमीन वापस मिलने के बाद इसका शिलान्यास प्राक्कलन समिति के सभापति और पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया ।
बताते चले कि श्यामदेउरवा चौराहे पर स्थित पशु चिकित्सालय पर पिछले कई वर्षों से दबंगो ने कब्जा कर रखा था लेकिन विभाग ने इसकी शिकायत शासन से लेकर प्रशासन तक करते हुए इसे दबंगो से मुक्त कराते हुए सोमवार को इसका पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ जय इन्द्र सिंह की उपस्थिति में विधिवत शिलान्यास कराया गया वही श्यामदेउरवा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि अभी भी आधे दर्जन लोग विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किये है साथ ही उन्होंने विभाग में खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी पद को भी भरने के लिये सभापति से अनुरोध किया।
इस अवसर पर परतावल के पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेंद्र प्रताप सिंह ,इस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव ग्राम प्रधान किशोर जायसवाल ,राम नगीना शर्मा, सुरेंद्र चौहान ,अनिरुद्ध पाण्डेय ,श्रीराम चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।