न्यूजीलैंड ने भारत से छीना सीरीज, 4 रन से जीता मैच

647

न्यूजीलैंड ने रविवार को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इसी के साथ ही भारत का पहली बार इस देश में द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के हाथों साल 2008-2009 में खेली गई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भी हार मिली थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. हेमिल्टन में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर भारत को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन पर रोक दिया.

Advertisement