नेपाल में विमान और हेलीकाप्टर में हुआ टक्कर, तीन लोगों की मौत

583
Advertisement

माउंट एवरेस्ट के पास हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दौरान एक छोटा विमान हेलीकॉप्टर से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।पुलिस प्रवक्ता उत्तम राज सुबेदी ने बताया कि एवरेस्ट के प्रवेश द्वार लुकला में तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे से रविवार को सिमरिक एयर विमान उड़ान भर रहा था।उन्होंने कहा, “दुर्घटनास्थल पर सह-पायलट और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। काठमांडू के एक अस्पताल में एक अन्य पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि विमान का पायलट, हेलीकॉप्टर का पायलट और एक मनांग एयर कर्मी घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें चिकित्सा के लिए काठमांडू लाया गया था। विमान में चार यात्री अस्वस्थ थे। पुलिस उस क्षेत्र में तैनात पर्यटक पुलिस का हिस्सा थी, उन्होंने कहा कि घायल और मृत सभी नेपाली थे।

Advertisement
Advertisement