निर्दलीय विधायक राजा भैया ने बोला वोट फॉर अखिलेश यादव By Waliullah sheikh - March 23, 2018 Facebook Twitter WhatsApp Email Print Telegram राज्यसभा चुनाव में जहां सबकी नजरें उत्तर प्रदेश के विधायकों पर टिकी है पर टिकी हैं, वही निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा मेरा वोट अखिलेश यादव को। राजा भैया ने साफ किया कि वह अखिलेश यादव के ही साथ हैं और BJP को उनकी तरफ से कोई समर्थन नहीं।