नहर के पटरी पर मिली लाश, हत्या की आशंका; गुस्साए लोगों ने लगया परतावल में जाम

383

महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में ग्राम सभा पचदेवरी का रामसकल प्रजापति पुत्र चतुरी जो मुरारी चौराहा पर अपना निजी मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता थे।

Advertisement
मृतक की फाइल फोटो

मंगलवार की रात करीब 9.15 मिनट पर अपनी मेडिकल स्टोर की दुकान बंद कर अपने घर के लिए निकला परन्तु दुकान से महज 500 मीटर दूर जाने पर पंचदेउरी रामपुर पुलिया के पास पता नही कैसे अचेत हो गये।। जब किसी राहगीर ने देखा तो उसने तुरंत सूचना उनके घर वालो को दिया। मौके पर घर वाले अपने निजी साधन से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।रामसकल प्रजापति के तीन बच्चे है, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के घर वालो का कहना है कि रामसकल की हत्या हुई है। सूचना पर पहुंचे श्यामदेउरवा एसओ निर्भय सिंह ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।