नदी में नहाने गए 3 छात्र डूबे

665

सिद्धार्थंनगर 12 अप्रैल, जिले के उस्का थाने के चितापुर ग्राम में आज कूड़ा नदी में नहाने गये तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गयी है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया है कि तीनों बच्चे स्कूल से लौटकर बकरी चराने गये थे और कूड़ा नदी में नहाने लगे, जिससे मनोज 13 वर्ष, मुकेश 10 वर्ष दोनों सगे भाईयों तथा सूरज 17 वर्ष की डूब कर मौत हो गयी है। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। गांव में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

Advertisement