गोरखपुर:बस्ती जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र हर्रैया के जगदीशपुर गांव के पास बने लकड़ी के पुल से स्कूल जा रहा साईकल सवार छात्र नदी में गिर गया और डूबने लगा। पुल से जा रहे एक अन्य छात्र ने दिलेरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगा डूब रहे छात्र को बाहर निकाला। जान बचाने वाले छात्र को विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह का 13 वर्षीय पुत्र ऋषि सिंह श्रीमती सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भदावल में कक्षा सात का छात्र है। बुधवार की सुबह वह विद्यालय जाने के लिए घर से साईकिल लेकर निकला। मनोरमा नदी पर बने लकड़ी के पुल पर पहुंचा तो वह साईकिल समेत नदी में गिर गया।
ऋषि को डूबता देख वहां से गुजर रहे छात्र सेमरहिया निवासी पीयूष पांडेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय ने दिलेरी दिखाते हुए नदी में छलांग दी और डूब रहे ऋषि को किसी तरह बाहर निकाला। पीयूष हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कॉलेज हर्रैया में कक्षा 12 का छात्र है। जब विद्यालय प्रबंधन को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने छात्र पीयूष को सम्मानित किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य सूरज सिंह ने छात्र की दिलेरी और साहस को देखते हुए उसके एक वर्ष की फीस माफ कर दी। वहीं डूब रहे छात्र ऋषि सिंह के परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए।
गौरतलब है कि जिस पुल से छात्र ऋषि गुजर रहा था वह बांस-बल्ली से बना है। इसी पुल से हजारो छात्रों को अपनी जान जोखिम में डालकर हर दिन गुजरना पड़ता है। यहां पक्का पुल पास भी हो गया है पर शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।