नंगे पांव बच्चे को देखकर बोले सूबे के मुख्यमंत्री जूता कहाँ है?

400

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था खासकर प्राइमरी स्तर पर चाक-चौबंद करने में जुटे हुए हैं तो वहीं इस विभाग के सरकारी ऑफिसर आए दिन सरकारी योजनाओं की हवा निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

कल मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय में दीक्षांत के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर एक छोटे बच्चों को फल और गीता देकर सम्मानित किये, बच्चे को नंगा पांव देखकर मुख्यमंत्री ने बच्चे से पूछा कि जूता कहाँ है?तो बच्चे ने जवाब दिया अभी नहीं मिला है।
हालांकि जूते पर खर्च होने वाले धन अब तक ना जाने कितने बड़े पैमाने पर खर्च हो चुके हैं लेकिन बच्चों के पांव अभी भी नंगे हैं यह खुद सुबे के मुखिया ने कल अपनी आंखों से देखा।