Home न्यूज़ धर्मशाला चौराहे चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 5 लाख रुपये, किया...

धर्मशाला चौराहे चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 5 लाख रुपये, किया सीज

गोरखपुर। लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग में आज धर्मशाला चौराहा के पास एक कार से पुलिस ने 5 लाख रुपये कब्जे में ले लिया। विभिन्न चौराहों पर स्टैटिक सर्विलान्स टीम चेकिंग में लगी हुई थी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चेकिंग बढ़ा दी गई है। बता दें कि अधिसूचना लगने के बाद आप अपने साथ ५० हजार रुपये ही लेकर चल सकते हैं। इससे अधिक की रकम लेकर चलने पर आपको उसका कागजात दिखाना ही होगा।

आज पुलिस चौकी धर्मशाला के सामने धर्मशाला चौराहे पर चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह तथा स्टेटिक टीम मजिस्ट्रेट सचिन राय उपनिरीक्षक हरकेश आर्य कांस्टेबल हरिराम चौहान राजेंद्र यादव मनीष सिंह हेड कांस्टेबल रामप्रताप सिंह वीडियो ग्राफर विवेक कुमार की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपए बरामद की गई । बरामद रकम का कोई भी मौके पर बिल बाउचर नहीं मिला। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्टेटिक टीम व पुलिस चौकी धर्मशाला पुलिस द्वारा उक्त धनराशि को सीज किया गया।

Exit mobile version