दो दिवसीय दौरे पर कल से शहर में होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

566
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर।

Advertisement

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल से अपने गृह जनपद गोरखपुर में रहेंगे. कल वह सर्किट हाउस विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे 25 दिसम्बर को अपरान्ह 3.50 बजे सर्किट हाउस में आयेंगे तथा मुख्यमंत्री 3.55 बजे से 5 बजे तक प्रेक्षागृह व गोरखपुर प्राणि उद्यान, वाटर स्पोर्ट्स का निरीक्षण करने के उपरान्त 5.10 बजे से 6.10 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री 6.15 बजे गोरक्षनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे।
मुख्यमंत्री 26 दिसम्बर को 11.15 बजे से 12 बजे तक कृषि मण्डी का निरीक्षण करने के उपरान्त 12.15 बजे से 1.15 बजे तक गोरखपुर के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक करेगे, जिसमें अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, पीसीसीएफ, वन्य जीव, निदेशक, मण्डी परिषद, प्रबंध निदेशक, निर्माण निगम, मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहेगें, बैठक के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी 1.35 बजे से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने दी है।