हाटाबाजार।
अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एसएसपी शलभ माथुर , पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व उपाधीक्षक बासगांव के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक गगहा नीरज कुमार राय ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपराधी सुरेन्द्र यादव निवासी रियांव व मारकण्डेय यादव निवासी रियांव को गिफ्तार कर उनके खिलाफ मु० अ०सं० 227/18 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986 के तहत निरूद्ध कर जेल भेज दिया ।