Home न्यूज़ दिन के 3:00 बजे की बड़ी खबरें

दिन के 3:00 बजे की बड़ी खबरें

➡दिल्ली- चंद्रबाबू नायडू विपक्षी नेताओं से कर रहें मुलाकात, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से की मुलाकात, तारिक अनवर, शरद पवार से भी मिले नायडू, 3 बजे प्रेसवार्ता कर सकते हैं चंद्रबाबू नायडू।

➡दिल्ली- CBSE पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, पेपर लीक मामले में सभी याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज की।

➡दिल्ली- एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मामला, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में किया समर्थन, चुनाव लड़ने से रोकने की मांग का समर्थन किया, कानून में बदलाव होना चाहिए – चुनाव आयोग, जीतने पर सीट छोड़ना मतदाता से अन्याय-EC, सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है – आयोग, ‘सीट खाली होने से चुनाव का खर्च वसूला जाए’।

➡दिल्ली- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, लालू जी का हालचाल लेने गया था-अखिलेश, स्वास्थ ठीक रहेगा तभी राजनीति होगी-अखिलेश, आशा करते हैं लालू जी जल्द ठीक होंगे-अखिलेश, मेरी चंद्रबाबू नायडू से बात नहीं हुई- अखिलेश, ‘समाज नाराज ना हो यह सरकार की जिम्मेदारी’, ‘महिला ने न्याय के लिए आत्मदाह कर लिया’, सुप्रीम कोर्ट सभी पहलुओं को देखता है-अखिलेश, लालू जी से कोई राजनीतिक बात नहीं-अखिलेश।

➡लखनऊ- यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने बुलाई बैठक, मांगों को लेकर 10 अप्रैल को करेंगे चक्का जाम, आंदोलन को लेकर बुलाई चारबाग डिपो में बैठक, रोडवेज के तमाम नेता, कर्मचारी बैठक में मौजूद।

➡लखनऊ- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी दिल्ली गए, अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हुए रवाना, UP के प्रमुख सचिव पर्यटन भी हैं अवनीश, केंद्र सरकार के पर्यटन की बैठक में होंगे शामिल, परिवहन भवन में सारनाथ SIL शो की है बैठक, ASI मुख्यालय तिलक मार्ग की बैठक में जाएंगे, महानिदेशक ASI के साथ NOC को लेकर बैठक, केंद्र सरकार के कई अफसरों से मुलाकात करेंगे।

➡लखनऊ- 6 अप्रैल को जीव जन्तु एवं गो कल्याण संगोष्ठी, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शामिल होंगे, एसपी गुप्ता के 6 अप्रैल को लखनऊ का आगमन, यूनाइटेड फाउण्डेशन की ओर से संगोष्ठी,प्रेस वार्ता, जियामऊ के विश्व संवाद केन्द में होगी संगोष्ठी।

➡लखनऊ- डीजीपी ने सभी रेंज आईजी को आज बुलाया, पुलिस वीक में रेज के आईजी होंगे शामिल, कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी करेंगे बात, रिटायर्ड अफसरों की समस्या सुनेंगे डीजीपी, रेडियो मुख्यालय में डीजीपी लेंगे बड़ी बैठक, 4 बजे पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक, डीजीपी समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद।

➡लखनऊ- संजय गोयल मध्यांचल के नए एमडी बनाए गए, असम कैडर के आईएएस हैं संजय गोयल, यूपी में विशेष सचिव वित्त थे संजय गोयल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में नए एमडी की तैनाती।

➡मेरठ – बन्द के दौरान शहर में हिंसा का मामला, प्रायोजित हिंसा के सूत्रधार पूर्व विधायक पर शिकंजा,योगेश वर्मा की हिस्ट्रीशीट खोलेगी जिला पुलिस, योगेश वर्मा पर पहले से दर्ज है संगीन केस, योगेश की मेयर पत्नी के पर भी दर्ज होंगे केस, बंद से पहले योगेश के गुर्गों ने बांटे पैसे-शराब, कचहरी मामले में भी योगेश पर केस दर्ज।

➡मेरठ- भारत बंद हिंसा के बाद सियासी मुकदमों का दौर, सपा नेता अतुल प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गोली से घायल प्रदर्शनकारी को देखने पहुंचे थे, अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, अतुल प्रधान पर पहले भी दर्ज हुए कई केस।

➡कानपुर- हैलट अस्पताल में आउट सोर्सिंग से भर्ती नर्सों की हड़ताल, ICU केजूनियर डॉक्टरों पर अभद्रता का आरोप, लिखित शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं, स्टाफ नर्सों की हड़ताल से मचा हाहाकार।

➡वाराणसी- संस्कृत संकाय के छात्र से मारपीट का मामला, बीएचयू के सभी डॉक्टर हड़ताल पर गए, केस दर्ज होने के विरोध में हड़ताल पर गए, छात्र ने लंका थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, बीएचयू डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से परेशानी।

➡सीतापुर- प्रधान की शह पर हो रही गुंडागर्दी,लूट, गांव के दबंग ही आए दिन करते मारपीट, शराब के नशें में राहगीरों से करते मारपीट, पहले गांव में हुई मारपीट में अभी तक कार्रवाई नहीं,दबंगों पर पहले से कई मामले हैं दर्ज, पुलिस ने मुख्य आरोपी पर नहीं की कार्रवाई दबाव के चलते आरोपियों को छोड़ा जा रहा, रामकोट थाना के पथरी गांव का मामला।

➡सीतापुर- सीतापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आती, मरीज को ठेले पर लादकर लाया परिवार, 10 किमी ठेला चलाकर पहुंचा अस्पताल, परसेंडी ब्लॉक के अंगरासी गांव का मामला।

➡बागपत- दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हादसे का मामला , सड़क हादसे में व्यक्ति की हुई थी मौत, बड़ौत तहसील में सैकड़ों लोगों का हंगामा, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की भी मांग, रमाला थाना क्षेत्र के हाईवे की घटना।

➡चंदौली – रेलवे यार्ड में सैकड़ों सांप मरे मिले, मरे हुए सांपों के तस्करी की आशंका, मृत सांपों के पास जिंदा कोबरा मिला,इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने से हड़कम्प, मुगलसराय रेलवे यार्ड का मामला।

➡नोएडा- 4 वर्षीय बच्ची के सीवर में गिरने का मामला, शिकायत पर नोएडा के बड़े हस्तियों पर केस, सुपरटेक बिल्डर,सिक्योरिटी एजेंसी पर केस दर्ज, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, स्कूल जाते समय नाले में गिर गई थी बच्ची, मेनहोल का ढक्कन खुला होने की वजह से हादसा, नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज हुई एफआईआर, सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने शिवम उर्फ रामदेव को किय गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह का मुख्य सरगना फरार, एक तमंचा कारतूस समेत चोरी की बाइक बरामद, रिंकू वाहन लूट गैंग का सक्रिय सदस्य है
सूरजपुर में पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा।

➡श्रावस्ती- बसपा विधायक असलम राईनी का ऑडियो वायरल, महिला BSA को धमकाने का ऑडियो हो रहा वाइरल, BSA पर शिक्षक का ट्रांसफर कराने का बना रहे दबाव, विधायक ने कार्य न करने पर BSA को दी चेतावनी, विधान सभा में आवाज उठाने तक की धमकी दी, बसपा विधायक करीबी का ट्रांसफर कराने में जुटे।

Exit mobile version