तो क्या 2019 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे योगी आदित्यनाथ?

614

जैसे जैसे 2019 का लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहा हैं वैसे वैसे राजनीति में भी एक अलग ही बदलाव देखने और सुनने को मिल रहा हैं।हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल सिंह ने अपनी पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन कर लिया जिसके बाद अखिलेश यादव का बयान आया कि सब बीजेपी का किया कराया हैं।शुक्रवार को लखनऊ के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चौकाने वाला बयान दिया उन्होने कहा कि 2019 में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बन जाएंगे।उन्होंने कहा बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई के कारण योगी आदित्यनाथ अपने पद को गवां देंगे।उन्होंने कहा मौजूदा में उत्तर प्रदेश की हालत बहुत ही निंदनीय हैं।मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं तभी तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद आये दिन पिछड़ी जातीय सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।अब अखिलेश यादव की ये बात और दावा कितना सच हैं ये तो आना वाला समय ही बताएगा।

Advertisement