तूफान की तबाही, ताजमहल की मीनार गिरी

641

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि और तूफान ने भारी तबाही मचाई है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का कहर देखने को मिला है। मथुरा में भारी बारिश की वजह से दो घरों की छत गिर गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आगरा में भारी बारिश और आंधी की वजह ताजमहल का पीलर भी गिर गया है।

खबरों के मुताबिक के मुताबिक ताजमहल के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्थित स्तंभ गुरुवार को आधी रात को बारिश के कारण गिर गया। हालांकि इसमें किसी के छतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है।

इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश खास कर गोरखपुर के लोग भी खासे चिंतित नज़र आरहें हैं। गोरखपुर में आंधी और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।