तीन सूत्री मॉगो को लेकर सामूहिक उपवास/धरने पर बैठे ग्राम पंचायत अधिकारी

515

गणेश पटेल(महराजगंज)

Advertisement

ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिले के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी आज काम काज ठप कर विकास भवन पर हड़ताल पर बैठ गए।शासन प्रशासन के विरोध मे जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने कहा तीन सूत्री मॉगो को लेकर प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी 16 मई से लगतार आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई। सरकार हमारी मांगे नही मानती है तो 6 जून से हम काम काज ठप कर हड़ताल पर जायेगा। अपने मंगो को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी विकास भवन पर एक दिवसीय सामूहिक उपास रखा ा। ग्राम पंचायत अधिकारियों की सरकार से मांग है कि ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी के पदो की शैक्षिक योग्यता इंटर के जगह स्नातक किया जाए।
ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के पदो का ग्रेड वेतन 2800/किया जाये अर्थात सातवे वेतन अयोग्य की सापेक्ष लेपर प्रारम्भिक मूल वेतन रू29200/ प्रदान किया जाये सीधी भर्ती के सापेक्ष प्रोननति पद कम से कम 30 प्रतिशत कर समय से दस वर्ष प्रथम 20 वर्ष में दितीय या तृतीय प्रोदननित किया जाये इस मौके पर
उपस्थित अधिकारी सुरेश कुमार राजेश सुनीता पटेल मनोज पांडेय राजकुमार देवेंद्र कुमार दिनेश चंद पाठक अनुरूध कुमार अशीष रामनाथ मीरा गुप्ता आदि कई अधिकारी उपस्थित थे