Home न्यूज़ डीडीयू संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाज़ी, डीडीयू ने जारी...

डीडीयू संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाज़ी, डीडीयू ने जारी की टॉपरों की लिस्ट

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम मंगलवार की सुबह घोषित कर दिए जाएंगे । कल घोषित होने वाले 6 परीक्षा परिणामों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची में लड़कियों का दबदबा नजर आया।

यह जानकारी देते हुए विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि स्नातक कला को छोड़कर सभी स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट www.ddugu.edu.in पर कल सुबह 10:30 बजे से देखे जा सकेंगे। प्रवेशार्थी बुधवार से अपने पसंद के शिक्षण संस्थानों के विषय में चॉइस लॉक कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कल सुबह 10.30बजे से बीकॉम, बीएससी प्राणि विज्ञान, बीएससी गणित, बीबीए, बीसीए तथा बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

लड़कियों ने मारी बाज़ी

आज इन 6 परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी। इनमें से 4 परीक्षाओं में लड़कियों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। प्रवेश परीक्षाओं के समन्वयक प्रो अजेय गुप्ता के मुताबिक बीए प्रवेश परीक्षा सहित शेष परिणाम कल से क्रमशः जारी किए जाएंगे।

बुधवार से शुरू होगी चॉइस लॉक की प्रक्रिया

उन्होंने स्नातक प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक प्रो सुधीर श्रीवास्तव के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी चॉइस लॉक कर सकेंगे। यह सुविधा 72 घण्टे के लिए उप्लब्द्ध होगी। इसके बाद श्रेष्ठता कर्म के अनुसार अभ्यर्थियों को उनके कालेज आवंटित हो जाएंगे।

श्रेष्ठता सूची
बीकॉम

तानिया टेकड़ीवाल 366 अंक
हर्षिता अग्रवाल 345
आयुषी मिश्रा 342

बीसीए

स्मिता सिंह 352 .5 अंक
ऋषभ तिवारी 340.5
मोहम्मद आरिफ 337.5

बीबीए

आयुषी मिश्रा 333 अंक
साक्षी लोहारूका 294
शिवानंद सिंह 291

बीएससी कृषि

कुमारी आईसी सिंह 375 अंक
सच्चिदानंद गुप्त 369
प्रशांत कुमार यादव 345

बीएससी प्राणी विज्ञान

विशाल त्रिपाठी 321 अंक
अजय कुमार 225
रोशनी जायसवाल 205.5

बीएससी गणित

सुमंत मणि त्रिपाठी 325.5 अंक
गुलाम हुसैन 324
मयंक भूषण मिश्रा 319.5

Exit mobile version