डीडीयू में स्नातक में एडमिशन अब तक 39919 छात्रों ने किया आवेदन

610

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इस सत्र से संयुक्त प्रवेश परीक्षा करा रहा है। इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े सभी कॉलेजों में स्नातक के दाखिले होने हैं लेकिन प्रचार प्रसार और जागरूकता की कमी की वजह से सिर्फ 39991 फॉर्म ही रजिस्ट्रेशन के लिए आए हैं जिनमें पूर्ण रुप से सिर्फ 33471 फॉर्म ही भरे गए हैं।

Advertisement

पिछले सालों तक सिर्फ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 42000 से 45000 तक आवेदन आते थे। अब जबकि सभी डिग्री कॉलेजों के लिए भी एडमिशन इसी प्रवेश परीक्षा से होने हैं ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि आवेदन लाखों में होने चाहिए।

इतनी कम संख्या में आवेदन आने से विश्वविद्यालय प्रशासन चिंतित है। इसी वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 30 मई तक कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि देर-सवेर फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या में उछाल जरूर आएगा।

एक नजर अब तक के आया आवेदनों पर

स्नातक प्रवेश परीक्षा आवेदन की स्थिति
5 मई 2018 (5.30 बजे शाम तक)
……………….

पंजीकरण-39919
शुल्क जमा – 33471