Home न्यूज़ डीडीयू का 38 वां दीक्षांत समारोह: आज राज्यपाल के हाथों 51 टॉपरों...

डीडीयू का 38 वां दीक्षांत समारोह: आज राज्यपाल के हाथों 51 टॉपरों को मिलेगा स्वर्ण पदक

प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी

गोरखपुर: डीडीयू की 38 वां दीक्षांत समारोह आज सुबह 10.30 बजे से होगा। दीक्षा भवन में आयोजित हो रहे इस समारोह के मुख्य अतिथि यूजीसी चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह व समारोह अध्यक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक साथ साथ डीडीयू परिसर पहुंचेंगे। समारोह में डीडीयू के 51 टॉपरों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इसके साथ 85 स्मृति स्वर्णपदक भी प्रदान किए जाएंगे। उपाधि प्राप्त करने वालों को राज्यपाल दीक्षा देंगी।

दीक्षांत समारोह की अंतिम दौर की तैयारियां बुधवार को पूरी हो गईं। बुधवार को अंतिम रिहर्सल हुआ। इसमें कुलाधिपति की भूमिका प्रो. मालविका श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि यूजीसी के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह की भूमिका में प्रति कुलपति प्रो. हरिशरण रहे। कुलपति प्रो. वीके सिंह की मौजूदगी में विद्वत परिषद की शोभायात्रा निकाली गई। पूर्वाभ्यास करीब डेढ़ घंटे चला जिसे त्रुटिरहित बताया गया। प्राइमरी स्कूलों के तीस बच्चों को राज्यपाल ने अपने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। रिहर्सल में इन बच्चों का भी अभ्यास कराया गया।

सुबह साढ़े 10 बजे कैंपस में पहुंचने के बाद राज्यपाल व मुख्य अतिथि को एनसीसी कैडेट गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। इसके बाद दीक्षा भवन के सामने स्थापित हो रही कुलाधिपति वाटिका पौधरोपण होगा। राज्यपाल यहां पीपील व पाकड़ आदि के पौधे लगाएंगी। विद्वत परिषद की शोभायात्रा के साथ दीक्षा भवन में सामरोह का शुभारंभ होगा। एक बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। अतिथियों के संबोधन के साथ ही डीडीयू के टॉपरों को स्वर्ण पदक व उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

एअरपोर्ट से सड़क मार्ग से आएंगे दोनों दोनों अतिथि
राज्यपाल व यूजीसी चेयरमैन एअरपोर्ट से सड़क मार्ग से विवि कैंपस पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने फ्लीट का रिहर्सल भी किया। वैकल्पिक रूप में डीडीयू कैंपस में भी हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है। दीक्षांत समारोह के बाद दो बजे तक लंच ऑवर होगा। इसके बाद यूजीसी चेयरमैन दिल्ली निकल जाएंगे। उन्हें एअरपोर्ट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. मानवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गई है।

दो हॉस्टल व कंप्यूटर भवन का होगा शिलान्यास

दीक्षांत के दौरान राज्यपाल डीडीयू कैंपस में बनने वाले दो हॉस्टल (एक महिला व एक पुरुष) तथा 600 कंप्यूटर क्षमता के ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र का शिलान्यास करेंगी। पुरुष छात्रावास गौतम बुद्धा हॉस्टल के पास बलेगा, महिला छात्रावास अलकनंदा महिला छात्रावास व ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र प्रशासनिक भवन के पास बनेगा।

जिला प्रशासन के साथ राज्यपाल करेंगी बैठक
विवि प्रशासन को राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार लंच के बाद राज्यपाल जिला प्रशासन के साथ संवाद भवन में बैइक करेंगी। इस दौरान उच्च शिक्षा से जुड़े चुनिंदा एजीओ के लोग भी मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्यपाल उच्च शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगी। इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। समन्वय स्थापित करने पर फोकस रहेगा।

डीडीयू की कार्य परिषद व वित्त समिति की लेंगी बैठक
राज्यपाल इसके बाद प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में 4 से 4.30 बजे तक डीडीयू की कार्य परिषद व वित्त समिति की बैठक लेंगी। विवि से संबंधित कार्ययोजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही आगामी योजनाओं की चर्चा की जाएगी।

जिला प्रशासन ने कैंपस का किया निरीक्षण
अंतिम तैयारियों के बाद बुधवार की शाम को डीएम, एसएसपी व सीडीओ ने कुलपति प्रो. वीके सिंह के साथ परिसर का निरीक्षण किया। दीक्षा भवन, संवाद भवन व कमेटी कक्ष पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा के लिहाज से प्लानिंग को अंतिम रूप दिया गया। निरीक्षण के दौरान दीक्षांत समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव व पीआरओ प्रो. अजय शुक्ला भी मौजूद रहे।

Exit mobile version