उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अंतर्गत कुलपति जी के आदेशानुसार तीन सदस्यों को कार्य परिषद का सदस्य नामित किया गया है। कुलसचिव के हवाले से मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया अधिष्ठाता औषधि संकाय बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को अधिष्ठाता के रूप में दिनांक 7 मार्च 2019 से 1 वर्ष अथवा अन्य आदेश होने तक नामित किया गया है।
इसके साथ ही साथ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की रसायन शास्त्र विभाग की आचार्य प्रोफेसर आफसां सिद्धकी को अन्य पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि के रूप में 1 वर्ष या अन्य आदेश होने तक नामित किया गया है। शिवानंद गुप्ता वाणिज्य विभाग बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज बरहज देवरिया को महाविद्यालय प्राध्यापक के रूप में उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 2 मई 2019 तक नामित किया गया है।