Home न्यूज़ डीएम ने रोका कई अधिकारियों का वेतन

डीएम ने रोका कई अधिकारियों का वेतन

गोरखपुर।

तहसील दिवस में लगभग आधा दर्जन अधिकारियो की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने गम्भीर रूख अख्तियार करते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब किया है तथा अन्त तक अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियो का एक दिन वेतन भी रोका हैं। सदर तहसील में 10 बजे के पहले पहुचें जिलाधिकारी ने पाया कि कई थानाध्यक्ष सहित पुलिस विभाग का कोई वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद नही था इसके आलाव जीडीए, उद्यान, नहर, लीड बैंक, जिला पंचायत, प्रदूषण नियंत्रण, श्रम प्रर्वतन विभाग का कोई अधिकारी उपस्थित नही था तहसील दिवस में बिलम्ब से पुलिस अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष, लीडबैंक मैनेजर पहुचें तथा समस्याओ का निस्तारण कियें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तहसील दिवस में अधिकारी की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लिया जायेगा। तहसील दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अवश्य भाग लें यदि किसी कारण से वे तहसील दिवस में नही आ पाते है तो पूर्व में अनुमति प्राप्त करें तथा किसी सक्षम को प्रतिनिधि नामित करके भेजें।उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत का निस्तारण अगले तहसील दिवस के पूर्व करके ही अधिकारी आयें निस्तारण गुणवत्तापूर्वक हो तथा इसे आनलाइन अपलोड कर दिया जायें।उन्होंने लम्बित शिकायतो का समीक्षा किया तथा थानाध्यक्ष गुलहरिया, झंगहा, समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी, आबकारी, लीड बैंक मैनेजर को उनसे सम्बंधित शिकायतो का 24 घण्टे में निस्तारण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में एसपी नार्थ रोहित सिंह, पीडी यशवन्त सिंह, डीडीओ बब्बन उपाध्याय, डिप्टी सीएमओ डा0 ए0के0 पाण्डेय एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें तहसील समाधन दिवस का संचालन करते हुए एसडीएम राहुल पाण्डेय ने बताया कि कुल 160 शिकायते प्राप्त हुई हैं जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया है।

Exit mobile version