शेषमणि पाण्डेय
महराजगंज: महराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा चंदौली तथा बसहिया बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बसहिया बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापक किरण गौतम विद्यालय में उपस्थित होने के बाद उपस्थित पंजिका पर बिना हस्ताक्षर किए विद्यालय से बाहर चले जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन करने का निर्देश दिए तथा शुभ्रा दूबे 3 सितंबर से अवकाश पर होने की जानकारी मिली एवं शिक्षा मित्र हेमलता ,राकेश पटेल, विद्यालय में उपस्थित रहे।
वही जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा चंदौली में उपस्थित पंजिका में सहायक अध्यापक कमर फातमा व संध्या पांडे, अनुदेशक मुकेश व नीलम सिंह ,इंचार्ज उत्तम सिंह विद्यालय पर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने बच्चों से अध्यापक द्वारा दिये गए शिक्षा से संबंधी जानकारी का भी जायजा लिया तथा बच्चों से प्रश्न पूछा बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की।
वही जिलाधिकरी द्वारा सहायक अध्यापकों से सब प्रश्न का जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा अध्यापकों के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की और शिक्षा में सुधार लाने की हिदायत दि गई।
जिलाधिकारी ने कमजोर बच्चों से उनके विषय संबंधित संवाद स्थापित कर उस विषय में बच्चों को मौखिक ज्ञान की जानकारी उपलब्ध कराएं जाए।
जिलाधिकारी ने अध्यापकों को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर ऐसा ही चलता तो वार्षिक वेतन वृद्धि को रोका जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित दिया कि जिन विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा बच्चे के प्रति अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।