जल्द ही रामगढ़ताल के पास बनेगा रेस्ट हाउस..

675

रेलवे अब रामगढ़ताल के किनारे रेस्ट हाउस बनवाएगा, जिसमें पांच सूट होंगे। अधिकारी उनका इस्तेमाल करेंगे। बगल में ही जागिंग ट्रैक का भी निर्माण होगा। मल्टी कांप्लेक्स के साथ ही ताल में भ्रमण के लिए भी जगह तैयार की जाएगी। काम कराने के पहले पुरानी कालोनी के भवन गिराए जाएंगे। जल्द ही निर्माण शुरू करने के लिए प्राइवेट एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। रेलवे ने प्रोजेक्ट का नाम ‘लेक फॉर डेवलपमेंट’ रखा है। उसके तहत रेलवे अपनी कालोनी के भवनों को ढहाएगा। भवन अपनी उम्र पूरी करके जर्जर हो चुके हैं। पहले यहां मल्टी कांप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। बाद में उसमें संशोधन कर अधिकारियों के लिए रेस्ट हाउस निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों के ठहरने के लिए पर्याप्त कमरे नहीं हैं। वहीं रामगढ़ताल के किनारे रेस्ट हाउस होने से लुक भी बेहतर होगा। पास में ही जागिंग ट्रैक बनेगा और चारो हरियाली होगी।

Advertisement