जमीनी विवाद में धक्का लगने से वृद्ध की मौत

488

महाराजगंज:

Advertisement

महराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक अंतर्गत सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा टोला पोखर भिंडा निवासी सत्यनारायण (७५) वर्ष की जमीनी विवाद में धक्का लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि सत्यनारायण और पाटीदार पतरू सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक पक्ष ने सत्यनारायण को धक्का दे दिया जिसे सत्यनारायण सर के बल गिरे और सर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

वहीं सिसवा मुंशी के चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सत्यनारायण के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे विरोधी पक्ष के आरोपियों के खिलाफ धारा 304 क्राइम नंबर 235 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

शेषमणि पाण्डेय